1145 चालान बनाकर 91 हजार से अधिक राशि की वसूली की गई | 1145 chalan banakar 91 hazar se adhik rashi ki vasuli ki

1145 चालान बनाकर 91 हजार से अधिक राशि की वसूली की गई 


रतलाम  (संदीप बरबेटा):- जावरा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मास्क नहीं पहनने एवं प्रतिष्ठानों में सोश्यल डिस्टेंसिंग एवं गाईड लाईन के विपरीत कार्य करने पर प्रशासन द्वारा चालानी  की गई एवं दुकानें सील करने की कार्यवाही की गई।  जावरा में 1 जुलाई से आज दिनांक तक 52 दुकानें सील की गई तथा कुल 1145 चालान बनाकर कुल राशि 91 हजार 110 वसूल की गई।अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल धोटे ने बताया कि कार्रवाई जारी रखते हुए सभी को मास्क पहनने एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग हेतु जागरुक किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post