जन्मजयंती पर मुखर्जी को किया याद
रानापुर (ललित बंधवार) - भाजपा के पितृपुरुष, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के अवसर पर भाजपा नगर मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सीतला माता मंदिर पर रखा गया । कार्यक्रम की शुरूआत डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । नगर परिषद् अध्यक्ष सुनिता अजनार,वरिष्ठ नेता मनोहर सेठिया,जिला मंत्री राधाकिशन राठौड,वरिष्ठ नेता राजेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओ से उनके पदचिन्हो पर चलते हुए निस्वार्थ रूप से देश व संगठन हित मे कार्य करने का आग्रह किया । कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ का स्वागत मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक ने किया व संचालन मंडल महामंत्री दिनेश राठौड ने किया तथा आभार मंडल उपाध्यक्ष संचित कटारिया ने व्यक्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ललित बंधवार,युवा नेता गोविंद अजनार,अजाजा मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सोलंकी,कांति प्रजापत,रविन्द्र नायक,नवेद रजा,नटवर प्रजापत,प्रकाश राठौड,कृष्णा सेन आदि उपस्थित थे ।
Tags
jhabua