शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलवा का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
शाला में दर्ज सभी 55 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे
धार। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम गुलवा का परीक्षा परिणाम विगत 7 वर्षों से हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शिक्षकों के अथक प्रयासों के चलते सो प्रतिशत रहा है उसी कड़ी में वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय में दर्ज सभी 55 छात्र-छात्राएं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वहीं विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए एवं 38 छात्र छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्रा मुस्कान पिता जितेंद्र ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं तनीषा पिता माखन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आने पर प्राचार्य श्रीमती इंदु गेंद, प्रभारी प्राचार्य सुरेश चंद्र त्रिवेदी, नितेश चौधरी महेश मसारे, श्रीमती सुनिता कलमें , बुंदेला सर, संतोष वर्मा, मुकेश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की है।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर ग्राम गुलवा के वरिष्ठ सदस्य सुरेश सुनानिया,बलराम जाट,महेश जाट, सरपंच श्री ठाकुर सा. ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय के पूरे स्टाफ का सम्मान एवं धन्यवाद प्रेषित कर आभार माना
Tags
dhar-nimad