चंद्रशेखर आजाद नगर में हमारा घर हमारा विद्यालय का डावर द्वारा शुभारम्भ किया | Chandrashekhar ajad nagar main hamara ghar hamara vidhyalaya ka dawar

चंद्रशेखर आजाद नगर में हमारा घर हमारा विद्यालय का डावर द्वारा शुभारम्भ किया

चंद्रशेखर आजाद नगर में हमारा घर हमारा विद्यालय का डावर द्वारा शुभारम्भ किया

आजाद नगर (अल्केश शाह) - खण्ड स्रोत समन्वयक चंद्रशेखर आजाद नगर के शैलेंद्र सिंह डावर की उपस्थिति में कन्या क्रमांक 01 और कन्या माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के शालाओ में हमारा घर हमारा विद्यालय की  घण्टी /थाली बजाकर शुभारम्भ किया गया। घर-घर पर जा कर बच्चों को पाठ्यपुस्तक, डीजिलेप लिंक वीडियो मोबाईल फोन पर सुनाया गया।  शिक्षकों द्वारा समझाया गया कि  हम पूर्व निर्देशानुसार प्रतिदिन पाँच छात्र/छात्राओं, पालको से सम्पर्क करेंगे ।इस प्रकार से विकास खण्ड  चंद्रशेखर आजाद नगर के सभी संकुलों में कार्यक्रमो का आयोजन हुवा शाला के प्रधान पाठक सनोफर ख़ान, क्रांति डावर , संकुल केंद्र के जनशिक्षक, सुरेश बामनिया, पंकज सोनी, खण्ड अकादमिक समन्वयक खुमान सिंह चौहान, एवं बच्चों के पालक आदि उपस्थित रहे।
 *फोटो-सलंग्न*

Post a Comment

Previous Post Next Post