कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को मास्क वितरित किये
धार - धार शहर के वरीष्ठ सम्मानीय नागरिक समाज सेवी व भुत पूर्व सेनिक सय्यद हसीब रेहमान साहब के द्वारा कोरोना माहवारी को देखते हुवे स्कुल के सभी बच्चो एव गांव के सभी लोगो को घर घर जाकर मास्क वितरण किये। कोरोना माहमारी में किस तरह से सावधानी रखना हे इसके बारे में भी सभी गांव वासियो और बच्चों को जानकारी दि गयी। उक्त जानकारी आजम राही द्वारा दी गयी।
Tags
dhar-nimad