शासन के दिशा निर्देश अनुसार रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहा
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शासन के दिशा निर्देश अनुसार रविवार को लॉकडाउन किया गया। अंजड़ नगर के सभी व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद की है।
सोमवार को भी अंजड रहेगा बन्द:-
तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार रविवार की तरह सोमवार हाट बाजार के दिन भी अंजड नगर पूरी तरह से बन्द रखा जाएगा। केवल मेडिकल दुकाने दिनभर खुली रहेगी वही दूध डेयरी सुबह 6 से 8 तथा शाम को 5 से 7 तक खुली रहने के आदेश दिए है। बाहर से आने वाले किसी भी व्यापारियों को सोमवार हाट बाजार में दुकाने नही लगाने दी जाएगी।
चालानी कार्यवाही:-
रविवार को तहसीलदार राजेश कोचले तथा नायब तहसीलदार विशाखा चौहान ने नगर परिषद अमले तथा पुलिस विभाग के सहयोग से स्थानीय बसस्टैंड पर बेवजह सफर कर रहे लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई। दो घण्टे चली इस कार्यवाही में लगभग 1800 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
Tags
badwani