झाबुआ विधानसभा के सभी गांवों में पहुंचेगी बिजली - कांतिलाल भूरिया | Jhabua vidhansabha ke sabhi ganvo main pahuchegi bijli

झाबुआ विधानसभा के सभी गांवों में पहुंचेगी बिजली - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ विधानसभा के सभी गांवों में पहुंचेगी बिजली - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा के सभी ग्रामों में बिजली पहुंचाई जावेगी कोई भी गांव अविघुतिकरत नहीं रहेगा , हम झाबुआ विधानसभा के प्रतिनिधि है हमारा कर्तव्य है कि सभी ग्रामों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सम्पूर्ण विधानसभा का विकास करने हेतु कटिबद्व है।बिजली से शिक्षा, सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्वबोधन में कही।


उल्लेखनिय है कि झाबुआ विधानसभा में विधायक निधि से लगभग 1.35 करोड के विघुतिकरण के कार्य किये जा रहे है । उक्त विघुतिकरण के शुभारंभ अवसर पर विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का तथा पहाडी क्षेत्र तलावली का तुफानी दौरा कर विभिन्न विघुतिकरण के कार्यो का शुभांरभ किया गया। ग्राम पंचा. डुंगराधन्ना विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 363224/-,ग्राम पंचा. ढेकल बड़ी गल्लू फलिया विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.38 लाख, ग्राम पंचा. आमली फलिया, वाखला फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.63 लाख, ग्राम पंचा. उमरी तालाब फलिया विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 6.42 लाख, तलावली  बामनिया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.86 लाख, हड़मतिया बबेरीया फलिया में विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.03 लाख, नवागांव मोवड़ी फलिया विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 3.78 लाख, गोला छोटी मलिया खराड़ी फलिया विद्युतिकरण नवीन डीपी निर्माण लागत 4.30 लाख रूपये।विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र जहां पर वाहन नहीं जा सके वहां पैदल चल कर ग्रामीणों के बीच पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रान्त भूरिया भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है उसकी कथनी एवं करनी में कोई अन्तर नहीं है। विगत चुनाव के समय ग्रामीण क्षेत्रों में जो वादें कांग्रेस पार्टी एवं उनके कांतिलाल भूरिया ने किये थे वे वादे अब पूर्ण होना चालू हो गये है। इसी कडी में इतनी बडी संख्या में विघुतिकरण के कार्य किये जा रहे है। श्री भूरिया ने यह भी बताया कि उक्त विघुत टासफार्मर बडे लगायो जा रहे है जिससे अनेक घरों में प्रकाश होगा तथा सिंचाई में किसानों को सुविधा होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि विगत दिवस कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस के नेताओं का झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत भ्रमण किया एवं विघुतिकरण के कार्यो का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी श्री मानसिंह मेडा ने भी सम्बोधित किया एवं कांग्रेस पार्टी के सरपंचों एवं ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ जिले में अनेक विकास कार्य पूर्व में किये गये है और जो कार्य छुट गये है उन्हे पूर्ण कराया जावेगा, तथा ग्रामीण क्षेत्रों के हितों को ध्यान रखा जावेगा।

इस अवसर पर ग्रामीणों को शहर अध्यक्ष बन्टु अग्हिोत्री ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आदिवासी गरीबों की पार्टी है तथा विकास कार्यो में विश्वास रखती है। हमेशा कांग्रेस पार्टी ने विकास कार्यो पर बल दिया है। इस अवसर पर झाबुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना भाई एवं  जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, युवक कांग्रेस के आशिष भूरिया, पार्षद हेमेन्द्र बबलु कटारा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री तेरसिंह जनपद पंचायत सदस्य अमरा भाई, मानू डामोर धुमसिंह सरपंच उमरी, पप्पू मेडा उप संरपंच मोहपुरा, वरसिंह सरपंच गोला, खुमान सरपंच हडमतिया बापू सरपंच आमली फलिया, कैलाष सरपंच नवागांव  ,दिलीप भूरिया ढेकलबडी, भारू भाई , गुलु भाई सहीत अनेक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News