शांति समिति की बैठक सम्पन, त्यौहार पर नहीं होंगे कोई बड़े आयोजन | Shanti samiti ki bethak tyohar pr nhi honge koi bade ayojan

शांति समिति की बैठक सम्पन, त्यौहार पर नहीं होंगे कोई बड़े आयोजन

शांति समिति की बैठक सम्पन, त्यौहार पर नहीं होंगे कोई बड़े आयोजन

सारंगी (संदीप बरबेटा) - कोविड-19 कोरोना के प्रकोप के चलते आगामी त्योहारों को लेकर सारंगी चौकी पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया, जिसमे रक्षा बंधन, ईद और गणेश उत्सव सहित आने वाले त्यौहार पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं, प्रशासन ने सख्ती से त्यौहार पर भीड़ लगाने, किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी बैठक में चौकी प्रभारी उषा अलावा, सहित नगर के,व्यापारी, पत्रकार आदि बैठक में शामिल हुए ।

Post a Comment

0 Comments