नगर पत्रकार संघ ने पुलिस के सहयोग से लापरवाही बरत कर घूम रहे लोगो को पहनाए मास्क
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नवनियुक्त धामनोद नगर पत्रकार संघ व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शनिवार उन लोगों को मास्क पहनाए गए जो बिना सुरक्षा उपकरण के नगर में लापरवाही पुर्वक गुजर रहे थे । महेश्वर चौराहे पर दोपहर को नवनियुक्त पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश सोडानी के साथ कार्यकारिणी व पुलिस प्रशासन के एसडीओपी एनके कंसोटीया, थाना प्रभारी राजकुमार यादव, राजेश हाडा, एम के कुरील समेत द्वारा असुरक्षा की दृष्टि से घूम रहे बिना मास्क पहने लोगो को हिदायत के साथ मास्क वितरित किए गये । इस मौके पर धामनोद थाने का पर्याप्त पुलिस बल एवं पत्रकार राम महाजन, गोलू सोलंकी, जगन्नाथ यादव, विकास पटेल, अंतिम कुमार सिटोले, तुलसीराम जशनानी, मनोज सिंघल, राहुल राठौड़, विनय पाटीदार, दीपक सेन सनी राठौड़ आदि मौजूद थे इधर मौके पर पहुंचे एसडीओपी एन के कंसोटिया ने बताया कि पत्रकार संघ के द्वारा की पहल सराहनीय है करीब 300 लोगों को मास्क पहनाए गए इधर थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने भी उन लोगों को सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क पहने घर से नहीं निकले अन्यथा आपके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments