शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
थांदला (कादर शेख) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र. के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर जिला अध्यक्ष पप्पुसिंह हटीला के मार्ग दर्शन में जिला सचिव जवानसिंह बारिया, जिला उपाध्यक्ष सुवाल बारिया, ब्लाक अध्यक्ष मिठूसिंह गणावा के नेतृत्व में ब्लाक थांदला द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजाद जयंती कोविड 19 केे प्रशासन निर्देशों का पालन करते हुए मनाई गई। उसके बाद संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन श्रीवास्तव एवं लेखपाल टांक सर थांदला को मुख्यमंत्री महोदय के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के आधार पर समस्याओं के शीघ्र समाधान नहीं होने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में धरना प्रदर्शन करने की बात कही। अध्यक्ष मीठूसिंह ने बताया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की गंभीर समस्याओं जिनमें प्रमुख रूप से क्रमोन्नति के आदेश माह जनवरी 2020 में हो जाने के बाद भी थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, परवलिया, बैडावा, खवासा आदि संकुलों में आज तक क्रमोन्नत वेतन का लाभ नहीं मिल पाने व हड़ताल अवधि के वेतन का आदेश मार्च 2019 में हो जाने के बाद आज दिनांक तक हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने, प्रतिनियुक्ति एवं बिना एम्पलाई कोड वाले अध्यापकों को एम्पलाई कोड जारी कर नियमित वेतन भुगतान करने, ग्रीन कार्ड की विशेष वेतन वृद्धि का लाभ देने हेतु स्पष्ट आदेश जारी करने, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको को आहरण संवितरण के अधिकार देने, पद्दोन्नती की प्रक्रिया शुरू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, ट्रांसफर नीति जारी करने आदि प्रमुख है। इस अवसर पर बीएसी करणसिंह खोखर, रामचंद्र मेडा, प्रवीण पणदा, रमसु मईडा, हुरसिंग मईडा, धन्ना सिंगाड, मैतान डामोर, शैतान सिंह मुणिया, तौलिया कतीजा, सुरेश गरवाल सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे , सभी ने मास्क लगाकर पूर्ण रूप से सोशल डीस्टेंसिंग का पालन किया। यह जानकारी मीडिया प्रमुख गेंदालाल गणावा ने दी ।
0 Comments