अभिनंदन व मोमेंटो से सम्मानित किया | Abhinandan va momento se sammanit kiya

अभिनंदन व मोमेंटो से सम्मानित किया

अभिनंदन व मोमेंटो से सम्मानित किया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री भेरू सिंह सोलंकी के सेवा निवृत्त होने पर कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के द्वारा रामकृष्ण नगर उनके निजी  निवास स्थल पर  संरक्षक श्री जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कैप्टन , क्लब अध्यक्ष नजरू मैडा के नेतृत्व में जाकर भावभरा स्वागत ,अभिनंदन व मोमेंटो से सम्मानित किया।

इस अवसर पर नरेशराज पुरोहित कोच, रिंकू चौहान, महेश पारगी,भूपेंद्र मैडा, आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अनुभवी रवीन्द्र तंवर उर्फ  दरबार ने श्री भेरू सिंह सोलंकी के कर्मचारी नेता के रूप में किये गए कार्यो को याद किया। हंशमुख व निडर होकर कर्मचारियों को उनका हक दिलाना। आपके मुख्य गुण हैं। क्लब के कोच नरेशराज पुरोहित ने भेरू दादा को शानदार व मिलनसार व्यक्ति बताया। सम्मान समारोह में संबोधित करते  लाला कप्तान ने भेरू सिंह सोलंकी को सच्चा मित्र व कर्मचारी नेता माना। आप समाज व कर्मचारियों को मांगो व समस्याओं को पुरजोर तरीक़े से उठाने वाले सच्चे नेता हैं। आपने विपरीत परिस्थितियों में  काम करते हुये  अपने नेतृत्व गुणो से अनेक कर्मचारी नेता तैयार किये। आप समाज के कार्यक्रम में भी हमेशा आगे रहे। आपने कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ को हमेशा दिल से सहयोग दीया। आपने कर्मचारियों में सद्भावना, एकता,खेल भावना को हमेशा अपने जीवन के सिद्धांत माना व रहे। आप एक संघर्षशील नेता,मित्र,आदरणीय व सम्मानीय वक्ता रहे हैं। 35 वर्षो के बेदाग सेवाकाल में आपने अनेको कार्य किये। आप जीवन के दूसरी पारी में समाज,परिवार,इष्टमित्रों व क्लब के लिए रचनात्मक, सकारात्मक व प्रेरणादायक कार्य करें । आप मेरे अग्रज भाई के रूप में सदा व सी एस जे क्लब का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इसी आशा व विश्वास के साथ बहुत बहुत बधाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सेवानिवृत्त श्री भेरू सिंह सोलंकी जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस ने हर्ष के साथ क्लब के संरक्षक व मेंटर  लाला कप्तान, क्लब अध्यक्ष नजरू मैडा  व टीम का ह्रदय से बहुत बहुत आभार माना । आपने मुझे सम्मान व प्यार दिया उसका मेरे पास कोई शब्द नही। आपने कर्मचारियों आंदोलन व जलसों में सदैव मेरा  साथ दिया।  कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के जरिये युवा प्रतिभा ,कर्मचारियों में सद्भावना, फिटनेस, बोरियत ,स्वास्थ्य आदि के लिए क्लब के आयोजनो की भूरी भूरी प्रशंशा की। सी एस जे क्लब ने सभी विचारधाराओ के कर्मचारी  मित्रो,सदस्यों को जोड़ने का अनुकरणीय कार्य किया हैं।

क्लब ने जिले  के होनहार युवाओं को सम्मान कर उनके जीवन के इस पल व उपलब्धि को यादगार बनाया। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुये नजरू मैडा द्वारा श्री भेरू सिंह सोलंकी को सच्चा मार्गदर्शक व क्लब हितेषी माना। आपने दलगत भावना ,विपरीत विचार धारा को अपने जीवन मे कभी बढ़ावा नही दिया। आप कर्मचारियों की समस्याओं व मांगो के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहे। आपका झुझारूपन क्लब के सदस्यों व कर्मचारियों में सतत ऊर्जा का संचार करता रहेगा। जीवन की दूसरी पारी की बहुत बहुत सुभकामना व बधाई हो। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को सेनेटाइजर से सेनेटाइज किया।  कोविड 19 के दिशा निर्देश का पालन किया। कार्यक्रम में आभार कलेक्टोरेट कर्मचारी श्री मसानिया ने माना । संचालन श्री सवे सिंह गामड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग ने किया।  उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत ने दी ।

Post a Comment

0 Comments