बुरहानपुर जिले में बारिश का औसत असर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से अब तक औसत वर्षा 343.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले में कल हुई वर्षा जिसमें बुरहानपुर तहसील में 2.2 मिमी, नेपानगर में 0.0 मिमी तथा खकनार में 46.0 मिमी रिकार्ड की गई है तथा औसत वर्षा 16.1 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दिनांक 01/06/2020 से 23/07/2020 तक बुरहानपुर तहसील में 351.1 मि.मी., नेपानगर तहसील में 365.0 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 315.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
Tags
burhanpur