सेवानिवृत्त हुए राधेश्याम बैरागी को विभागीय कर्मचारियों द्वारा साफा बांधकर दी विदाई
झाबुआ (मनीष कुमट) - श्री राधेश्याम बैरागी का जन्म करडावद में 07 जुलाई 1958 को हुवा। इसके साथ ही 09 जुलाई 1981 में आप मध्यप्रदेश विधुत मण्डल में कार्यालय सहायक-2 के पद् पर रहे। जिसके बाद आप निरन्तर अपनी इस लम्बी सर्विस में आप अपनी पुर्ण मेहनत व लग्न से नौकरी करते नजर आए। इसके साथ ही आप दिनांक 30 जुन 2020 को झकनावदा पदस्थ रहकर यही से आप सेवानिवृत्त हुवे। आपको बता दे की श्री बैरागी ने झकनावदा क्षैत्र में अपनी पुर्ण मेहनत व लग्न से कार्य किया। इस पर झकनावदा स्टाप द्वारा विधुत विभाग कार्यालय प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विदाई समारोह में पधारे मुख्य अतिथी श्री एस.सी. वर्मा (एसई), व श्री वी.एस मोरी (ईई) रहे। इस पर विदाई समारोह आयोजन का श्री गणेश पधारे अतिथीयों द्वारा गणेश मंदिर में विराजमान गणेशजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया। जिसके बाद पधारे मुख्य अतिथीयो का झकनावदा विधुत मण्डल स्टाफ द्वारा पुष्प माला से स्वागत् किया गया। तत्पश्चात् सेवानिवृत्त हुवे श्री राधेश्यामजी बैरागी का श्री एस.सी वर्मा (एसई) व श्री वी.एस.मारी (ईई) द्वारा साफा बांधकर साल.श्रीफल व पुष्प् माला पहनाकर स्वागत् करते हुवे विदाई दी।इसके साथ ही झकनावदा विधुत मण्डल कर्मचारीयों,नगर के समाजसेविंयों एवं गण मान्य नागरीको ने भी श्री बैरागी का पुष्पमालाओं से स्वागत् कर विदाई दी। अवसर पर श्री बैरागी की धर्मपत्नि, बड़े भाई सा. एवं पुत्र भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही विधुत विभाग के द्वारा अपने भाव रखते हुवे कहाॅ की श्री बैरागी बाउजी का साथ हमारे लिए अविस्मरणीय है। हमें इनके मार्ग दर्शन में बहुत कुछ सिखने केा मिला। आयोजन का संचालन निलेश पडियार ने किया। आभार बी.एस गामड़ (जेई) ने माना।
Tags
jhabua