सेशन कोर्ट (ए डी जे कोर्ट) प्रारम्भ करवाने हेतु आमला विधायक ने डी जे महोदय जी से भेंट की | Session court ADJ court prarambh karwane hetu aamla vidhayak

सेशन कोर्ट (ए डी जे कोर्ट) प्रारम्भ करवाने हेतु आमला विधायक ने डी जे महोदय जी से भेंट की

इस संदर्भ में ज्ञापन दिया


बैतूल (यशवंत यादव) - आमला के हितार्थ सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हुए आमला के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने आमला में सेशन कोर्ट (ए डी जे कोर्ट) प्रारम्भ करवाने के लिये पहल की।आज डॉ योगेश पंडागरे ने इस संदर्भ में अफसर जावेद खान जिला एवम सत्र न्यायाधीश बैतूल से भेंट की और उन्हें आमला में ए डी जे कोर्ट प्रारम्भ करवाने के संबंध में ज्ञापन दिया।इस अवसर पर विधायक डॉ पंडागरे के साथ केशवराव चौकीकर एडवोकेट सहित अन्य एडवोकेट उपस्थित थे।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माननीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश महोदय ने इस ज्ञापन पत्र को माननीय मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर को प्रेषित किया।इस संदर्भ में विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने अवगत कराया कि आमला में ए डी जे कोर्ट न होने से आमला के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इस बावत मुलताई जाना पड़ता है जिससे लोगो को आर्थिक परेशानी तो होती ही है साथ मे व्यर्थ समय भी जाता है।आमला में ए डी जे कोर्ट प्रारम्भ होने से आमला के लोगो को विभिन्न परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।
          
माननीय विधायक जी के इस प्रयासों के लिये आमला के अधिवक्ता गणों ने माननीय विधायक डॉ योगेश पंडागरे के प्रति आभार प्रकट किया है।एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय समेत अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि आमला में ए डी जे कोर्ट प्रारंभ करवाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये हम माननीय विधायक डॉ पंडागरे के आभारी है।उलेखनीय है कि विधायक डॉ योगेश पंडागरे आमला में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2,न्यायालय में मध्यस्तता सुलह भवन सहित जी आर पी थाना आमला के कोर्ट प्रारम्भ करवाने के लिये प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments