पुलिस के रडार पर 500 गुंडे बदमाश हिट लिस्ट तैयार कर कसेगा शिकंजा
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 4 साल में हुए अपराध का विशेषण तैयार का नया डाटा निकालने की कोशिश की है अपराध के अनुसार गुंडा और नए निगरानी बदमाशों की सूची तैयार की गई अब लूट चोरी सड़क हादसों छेड़छाड़ और चाकू बाजी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आया है थाने पर ऐसे चित्र को चिन्हित कर वहां पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया है पुलिस ने 399 गुंडों को चिन्हित कर उन्हें गुंडा घोषित कराया सभी के खिलाफ फाइनल ओवर की कार्रवाई कराई जा रही है ताकि उनके अपराध करने पर 122 की कार्रवाई की जा सके संपत्ति संबंधी अपराधों के आधार पर 101 बदमाशों की निगरानी फाइल खोली गई है इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और छेड़छाड़ के पिछले 4 वर्षों में हुई वारदात के आधार पर चित्रित किया गया है
गंभीर अपराध जो पुलिस की कराते हैं क्रिक री
चाकूबाजी छेड़छाड़ नकबजनी सड़क हादसे वाहन चोरी और लूट की वारदात बदमाशों का चोरों के दुस्साहस को दर्शाते हैं इससे आमजन सीधा प्रभावित होता है पुलिस प्लान और चौकसी बरत कर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सकती है इसी को रोकने जिले में पिछले 4 वर्षो में हुए अपराध और घटनास्थल का डेटा विश्लेषण कर क्षेत्र चिह्नित किया है
गुंडा लिस्ट निगरानी फाइल के साथ ही नकबजनी वाहन चोरी लूट चाकूबाजी और छेड़छाड़ के पिछले 4 वर्षों में हुई वारदात के आधार पर क्षेत्र चिन्हित गया है
सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर
Tags
jabalpur