जिले की समस्याओ को लेकर सीएम सहित मंत्रियो से मिले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद प्रदेश कोषाध्यक्ष | Jile ki samasyao ko lekar cm sahit mantriyo se mile sansad vidhayak

जिले की समस्याओ को लेकर सीएम सहित मंत्रियो से मिले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद प्रदेश कोषाध्यक्ष

जिले में जल्द होगा फेरबदल

जिले की समस्याओ को लेकर सीएम सहित मंत्रियो से मिले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद प्रदेश कोषाध्यक्ष

बैतुल (यशवंत यादव) - सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, भाजपा प्रदेष कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार 22 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रियो से मुलाकात कर जिले के विकास सहित कानून व्यवस्था, खाद की कमी,सारनी पाॅवर प्लांट आदि विषयो पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में भाजपा सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, पूर्व सांसद एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिले में प्रशासनिक फेरबदल के लिए उनको धन्यवाद दिया और कुछ और आवश्यक फेरबदल पर चर्चा की। इसके अलावा जिले में खाद की कमी की बात बताते हुए भाजपा नेताओ ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष बोनी का रकबा बढने से खाद की मांग बडी है। जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नही हो रही है। सभी ने मुख्यमंत्री से खाद की अतिरिक्त रैक भिजवाने की मांग की है। पार्टी नेताओ ने कहा कि विघुत विभाग द्वारा की जा रही वसूली को लेकर शिकायतें  मिल रही है। उन्होने विभाग द्वारा की जा रही वसूली पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई और सुझाव दिया कि बडे बकायादार की संख्या कम ही है ऐसे में आम उपभोक्ता से जबरदस्ती वसूली न की जाए। चर्चा के दौरान विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने उनके विधानसभा क्षेत्र सारनी में पाॅवर प्लांट पर चर्चा कर मुख्यमंत्री से इसे जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया। सांसद,विधायक और पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी मांगो पर सहानूभूति पूर्वक विचार कर निराकरण का आश्वासन दिया है। भोपाल प्रवास के दौरान सांसद डीडी उइके, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव,कृषि मंत्री कमल पटेल,उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव,स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी,उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया से भी मुलाकात कर विभागीय योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की।

जिले की समस्याओ को लेकर सीएम सहित मंत्रियो से मिले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद प्रदेश कोषाध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments