सर्वाधिक सक्रिय सदस्य बनाने पर कुदनपुर अध्यक्ष हटिला का किया सम्मान
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी ही देेश की एक मात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसमें कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की हमेशा कदम होती है तािा उन्हे समय समय पर उचित सम्मान भी दिया जाता है। किसी भी दल मेे नये सदस्यो विशेष कर सक्रिय सदस्य बनाने का जिम्मेवारी अहम मानी जाती है और झाबुआ जिले में भाजपा के कुंदनपुर मडल के अध्यक्ष सुरसिंह हटिला ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के सहयोग एव मार्गदर्शन मे जिले मे सर्वाधिक सक्रिय सदस्य बनाने का गौरव हासील किया है । इसके लिये भारतीय जनता पार्टी निश्वित ही ऐसे कार्य के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित मानती है । उक्त बात जिला भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मणसिह नायक ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय मे सक्रिय सदस्यता की बुके एव फाम्र्स प्राप्त करते हुए उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं । भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले मे सक्रिय सदस्यता के फाम्र्स का सकलन जिला स्तर पर किया जारहा है जिसमे सुरसिंह हटिला द्वारा सर्वाधिक सक्रिय सदस्य बनाने का कीर्तिमान बनाया गया है । श्री हटिला एवं भानु भूरिया ने श्री नायक को सक्रिय सदस्यता की बुके सौपी गई । इस अवसर पर कुंदनपुर के उपाध्यक्ष भारतसिह मेडा,सरपच श्री मचार, अंकुर पाठक, नाना राठौर, महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे ।
0 Comments