कोरोना से बैतूल जिले में दूसरे पाजिटिव मरीज की मौत | Corona se betul jile main dusre positive marij ki mout

कोरोना से बैतूल जिले में दूसरे पाजिटिव मरीज की मौत

कोरोना पॉजिटिव से जिले में दूसरे मरीज की मौत

नगर पालिका परिषद सारनी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

कोरोना से बैतूल जिले में दूसरे पाजिटिव मरीज की मौत

बैतूल (यशवंत यादव) - सारनी, अभी-अभी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर कॉलोनी के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव उपचार के दौरान भोपाल के एम्स अस्पताल में मौत होने की  खबर प्राप्त हो रही है बताया जा  रहा  है कि सात जुलाई को यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और शोभापुर में टिफिन सेंटर का संचालन कर अपने घर परिवार के लोगों का जीवन यापन कर रहे थे, बताया जाता है कि बीपी शुगर और निमोनिया की वजह से इन्हें उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी से बैतूल और बैतूल से भोपाल भेजा गया था। मंगलवार को रात 8:30 और 9 के बीच में टिफिन सेंटर संचालक की मौत होने से संबंधित जानकारी शोभापुर कॉलोनी में पहुंची है।कोरोना संक्रमण से नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड में पहली मौत होने से संपूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है,हालांकि इसके पूर्व एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से महिला की मौत भौरा में हो चुकी है।कोरोना संक्रमण की वजह से यह 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की वजह से उनके शव को शोभापुर कॉलोनी लाया जाएगा कि नहीं यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है।º

इनका कहना है

उपचार के दौरान शोभापुर के एक टिफिन सेंटर संचालक की मौत होना बताया जा रहा है, मौत का समय स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

राधेश्याम बघेल एसडीएम शाहपुर

Post a Comment

0 Comments