किशोरी बालिकाओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मारुति शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ( मासिक ) के द्वारा रतलाम जिले के जावरा जनपद में "एक पेड - एक पेड़ अभियान" संचालित किया जा रहा हैं, यह अभियान मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों की किशोरी बालिकाओं को समर्पित है । अभियान का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से ज्यादा उम्र की किशोरियों में संक्रमण, रक्त की कमी व महावारी के दौरान स्वच्छता, सेनेटरी पैड का उपयोग व आहार की जानकारी पहुंचाना है, ताकि आगे चलकर किशोरियों में महावारी के दौरान संक्रमण न फैले, इस अभियान में सिमिती ने पर्यावरण संरक्षण व बालिका स्वास्थ्य दोनों को आपस में जोड़ा है, क्योंकि पेड़ - पौधों के बिना हम हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, इसी प्रकार नारी के बिना भी जीवन संभव नहीं है, मासिक समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर इस अभियान को प्रारंभ किया गया था, तथा अब तक समिति द्वारा 460 पेड ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान को जावरा जनपद की लगभग 31 पंचायतों में किए जाने का लक्ष्य मासिक समिति द्वारा लिया गया है । इसी अभियान के तहत आज हाटपिपलिया पंचायत एवं सिंदूरकीया पंचायत की 50-50 बालिकाओं के बीच सेनेटरी पैड, नीम के पौधे और गिलोय के पौधे वितरित किए गए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं गए। ग्रामीण बालिकाओं को आयरन की गोलियां, महिला बाल विकास विभाग एवं एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित की गई । इस मौके पर ग्राम पंचायत सिंदुरिया सरपंच समर बाई मईडा एवं हाटपिपलिया सरपंच प्रतिनिधि आंचल राव, आशा सहयोगी सपना पोरवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम जैन, संजूबाला पोरवाल, प्रकाश बाई, सहायीका राजू बाई, कांताबाई हाटपिपल्या एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा परमार, आरती भदोरिया एवं राधाबाई सिंदूरकीया उपस्थित रही । मासिक समिति की टीम से अध्यक्ष राजीव लोचन ठाकुर, सचिव अंकिता ठाकुर, सदस्य सीमा चौहान, पूजा चौहान, आरती पोरवाल, निधी व्यास, सपना सिसोदिया, गायत्री हरोड, कविता गुजराती, पूजा शंऩराठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौहान तथा आभार कपिल राव ने किया।
Tags
ratlam