संपूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला
थांदला (कादर शेख) - जिलें में रविवार के दिन किया गया संपूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला है। जिले सहित नगर गाँव में भी समस्त दुकाने बंद रही लोगों की आवा जाही बंद रही। जिला कलेक्टर ने भी पूरे जिले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम एसडीओपी पुलिस व स्थानीय अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाये रखी। थांदला में एसडीएम एसडीओपी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई बिना मास्क निकलने वाले आमजन को मास्क लगाने की हिदायत दी गई। वही बाहर से आने जाने वालों से भी कड़ी पूछताछ की गई। रविवार का लॉकडाउन को देखते हुए एक दिन पहले ही नगर में मुनादी करवा दी गई थी जिससे आसपास के ग्रामीण भी बाजारों में नहीं आए। लगातार कोरोना के मरीज जिले में बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए कई व्यापारी व नगर के साथ ग्रामीण जन लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना की चेन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को साप्ताहिक लॉकडाउन कर देना चाहिए।
Tags
jhabua