संपूर्ण लाॅकडाउन, नगर की प्रमुख जगहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई | Sampurn lock down nagar ki pramukh jagaho pr bewajah ghumne wale logo pr chalani

संपूर्ण लाॅकडाउन, नगर की प्रमुख जगहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई

संपूर्ण लाॅकडाउन, नगर की प्रमुख जगहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - सुबह-सुबह नगर परिषद ने मुनादी के माध्यम से ऐलान किया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार आज रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहेगे ।

संपूर्ण लाॅकडाउन, नगर की प्रमुख जगहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई

संपूर्ण लॉकडाउन के चलते झाबुआ से डिप्टी कलेक्टर एल एन गर्ग ने अपनी टीम के साथ मेघनगर के प्रमुख चौराहों का दौरा किया व पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था को देखा। नगर में कई बिना मास्क लगाए पैदल घूमने वाले तथा दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उनके चालान बनाए गए तथा उन्हें लॉकडाउन के दिन बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी|


टीम के साथ तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, नायब तहसीलदार अजयसिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, सब इंस्पेक्टर हीरालाल मालीवाल, स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत एवं सहायक इजीनियर विनोद भूरिया और नगर परिषद का अमला भी उपस्थित था।  नगर के आजाद चौक साईं चौराहा, रेलवे कॉलोनी के टेंपो चौराहे आदि नगर की प्रमुख जगहों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post