पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया | Patrkaro ka swasthya parikshan kiya gaya

पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रतलाम में पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्थानीय प्रेस क्लब परिसर में जिला चिकित्सालय की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल नापा। इस दौरान 35 पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा किया गया।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित कैंप में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश जैन, उपाध्यक्ष श्री अमित निगम, सचिव श्री मुकेश गोस्वामी उपस्थित थे। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण दल में डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, डॉ. बलराजसिंह चौहान, श्री अशोक शर्मा, श्री रामगोपाल सिसोदिया, श्री आशीष राठौर, सुश्री आफरीन तथा सुश्री संगीता सम्मिलित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post