संपूर्ण लॉक डाउन में संपूर्ण तहसील की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकाने बंद | Sampurn lock down main sampirn tahsil ki nagriy tatha gramin shetro ki sabhi dukane band

संपूर्ण लॉक डाउन में संपूर्ण तहसील की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकाने बंद 

पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार एसडीओपी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी ने किया नगर तथा तहसील भ्रमण

संपूर्ण लॉक डाउन में संपूर्ण तहसील की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकाने बंद

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार आज रविवार 12 जुलाई को सम्पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है साथ ही जिला  प्रशासन को पूर्ण रूप से  पेटलावद तहसील  के  नागरिकों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन में सहयोग दिया,  रविवार को संपूर्ण तहसील नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त दुकान,निर्माण कार्य  संपूर्ण रूप से बंद रहा केवल मेडिकल की दुकान खुली रही,
पेटलावद एसडीएम अभय सिंग जी खराड़ी साहब अपने दल बल के साथ संपूर्ण तहसील  में भ्रमण कर लोगों से अपील की लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही प्रशासन को सहयोग करने की अपील की बिना वजह जो घूम रहे थे उनको हिदायत दी एसडीएम साहब ने  जनता को समझाएं दी की कोरोनावायरस से बचने हेतु  सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन, मुंह पर मास्क लगाना, तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए नगर में मास्क नहीं पहनने वाले तथा फालतू घूमने वाले लोगो को सख्त लहजे में हिदायत दी तथा चालानी कार्रवाई करी,


सारंगी चौकी प्रभारी उषा अलावा भी अपने दल बल के साथ सारंगी नगर में घूम घूम कर लोगों से प्रशासन के आदेश एवं संपूर्ण लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की जिला प्रशासन के आदेश अनुसार संपूर्ण तहसील में  नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे भी समस्त दुकाने बंद रही,


लोगो ने  प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग दिया पुलिस प्रसासन भी सतर्क रहा चौकी प्रभारी उषा अलावा के मार्गदर्शन में कल शनिवार को ही रात को पूरे नगर में मुनादी करवा दी गयी थी जिसका सभी नगर वासियो ने पालन किया  तथा प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News