पुलिस ने बांटे मास्क, दी ग्रामीणों को मास्क लगाने की समझाईश
झकनावदा (राकेश लछेटा) - पुलिस स्टाफ द्वारा लॉक डाउन के दौरान ए एस आई जवसिंह बिलवाल एवं प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में राउंड के दौरान देखा कि ग्राम पंचायत टोड़ी में बच्चे बिना मास्क के घूम रहे थे। यह देख प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित ने अपनी गाड़ी की डिक्की में रखे मास्क निकालें व ग्रामीणों व बच्चों को वितरित किए व ग्रामीणों को बच्चों को समझाई थी कि आप कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस ही मतलब 2 गज की एक दूसरे से दूरी बनाए रखें एवं साबुन से बार-बार हाथ धोए यही इस बीमारी से बचने का एकमात्र विकल्प है।
Tags
jhabua