सड़क निर्माण कंपनी ने ग्रामीणों की पेयजल व्यवस्था की पाइप लाइन तोड़ी
खमरा/बिछुआ (वीरेंद्र सिंह नामदेव) - ग्राम पंचायत मालीखैरी की पाइपलाइन अकलमा तक रोड बनाते समय ठेकेदार के द्वारा उससे नल जल योजना प्रभावित हुई है ,आज बरसात के मौसम में पानी के लिए पानी की ग्रामीणों की भारी समास्या हैं ,इसकी रिपोर्ट बिछुआ थाने में सरपंच महोदय के द्वारा दर्ज करा दी गई है, सरपंच मनोज उइके का कहना है कि जब से पाइपलाइन तोड़ी गई है, सड़क निर्माण कंपनी द्वारा ना उसको सुधारा गया है, न हीं इसकी शासन अधिकारी कोई सुध ले रहे हैं, इस पाइप लाइन को आर कोन कम्पनी के द्वारा तोड़ा गया है, अभी तक ठेकेदार द्वारा इस को नहीं सुधारा गया है ,ग्राम पंचायत की परेशानी , अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में ज्ञापन आंदोलन किया जाएगा।
Tags
chhindwada