टॉपर्स ने बताई सफलता की राज “फल की आशा छोड़कर कर कर्म करें”
आगे पढ़कर डॉक्टर, कृषि अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं छात्र-छात्राएॅ
छात्रा को मुंह मीठा कराते हुए भाजपा नेता आकाश नामदेव
डिंडोरी (पप्पू पड़वार) - हायर सेकंडरी स्कूल अमरपुर में कक्षा 12वी में अध्ययनरत छात्रा प्रणाली सिहोरे ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा वर्ष 2020 में 500 में से 468 अंक अर्जित कर 93.6%अंक हासिल कर जिले के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्रा प्रणाली,नन्दकिशोर सिहोरे अध्यापक कन्या हाई स्कूल अमरपुर एवं माता श्रीमती सूर्यकला सिहोरे अध्यापिका माध्यमिक विद्यालय पिंडरुखी की सुपुत्री हैं। छात्रा ने बताया कि गौरवमयी सफलता हासिल कर बहुत खुश हैं और इस उपलब्धि के पीछे माता -पिता ,शिक्षक एवं टयूशन टीचर का महत्वपूर्ण भूमिका है।
छात्रा आगे बढ़ कर कर डॉक्टर बनने की लक्ष्य को लेकर चल रही है। अमरपुर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष आकाश नामदेव ने छात्रा एवं अभिभावको का मुहँ मीठा करा छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।
वही संकुल केन्द्र निघौरी भानपुर,हायर सेकंडरी स्कूल निघौरी भानपुर में कक्षा 12वी में अध्ययनरत छात्र शक्ति साहू ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा वर्ष 2020 में 500 में से 461 अंक अर्जित कर 92.2%अंक हासिल कर जिले के कृषि विज्ञान प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्र शक्ति साहू के पिता मसाला मिर्ची के व्यवसाय करते है मम्मी उनकी गृहणी है शक्ति ने इस सफलता का रहस्य बताया कि मुझे कृषि विज्ञान,पशुपालन एवं फसल उत्पादन विषय बहुत अच्छा लगता था।और लगता हैं।इसलिए मैंने एग्रीकल्चर सब्जेक्ट लिया।मेरी माँ एवं पिता का मेरी पढाई में बहुत योगदान रहा।इसके साथ-साथ मेरे सभी शिक्षकों ने भी मुझे मार्गदर्शन दिया।मेरी होबी कृषि अधिकारी बनना है।परंतु मुझे टीचर बनने में भी मुझे बहुत अच्छा लगेगा।मैं आगे की पढ़ाई सतना से कर सकता हूँ।बच्चों के मेहनत और लग्न की इस उपलब्धि पर माता,पिता,स्कूल प्रबंधन सहित ग्राम वासियों ने उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Tags
dindori