रविवार को चार पेशेंट स्वस्थ होकर घर पहुंचे
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम में मेडिकल कॉलेज से प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच रहे हैं रविवार को भी चार पेशेंट स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से बाहर निकले इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत अभिनंदन किया गया रविवार को जो मरीज स्वस्थ होकर अपने पहुंचे उनमें सुसनेर आगर मालवा रतलाम के रामगढ़ सिलावटो का वास जामा मस्जिद क्षेत्र के मरीज सम्मिलित हैं भर्ती एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या शेष 48
Tags
ratlam
