वार्ड नंबर 19 में मुख्य सड़क हनुमान मंदिर के सामने वाली गली की हालत खराब | Ward no 19 main mukhy sadak hanuman mandir ke samne wali gali

वार्ड नंबर 19 में मुख्य सड़क हनुमान मंदिर के सामने वाली गली की हालत खराब

वार्ड नंबर 19 में मुख्य सड़क हनुमान मंदिर के सामने वाली गली की हालत खराब

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - रघुवंशी समाज के प्रदेश संगठन मंत्री  परमेश्वर रघुवंशी  ने प्रेस विज्ञप्ति में सड़क के फोटो सहित बताया कि धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में वार्ड नंबर 19 बरदरी की यह रोड की हालत देख कर लगता है की पीथमपुर में विकास के नाम पर केवल राजनीति हो रही है क्योंकि विकास कभी होता तो वार्ड नंबर 19 बरदरी की यह हालत नहीं होती 2 साल हो चुके हैं नगर पालिका चुनाव लेकिन वार्ड में कुछ भी काम नगर पालिका द्वारा नहीं किया गया है अब पता नहीं कि राजनीति क्यों बरदरी में काम नहीं करना चाहती है दुख इस बात का है राजनेता अपनी रोटियां सेकते हैं कुछ  चमचों के कारण और पूरे वार्ड को खामियाजा भुगतना पड़ता है मेरा जिला प्रशासन नगर पालिका से आग्रह किया  की वार्ड नंबर 19 बरदरी को  विकास  कर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क निर्माण शीघ्र करा कर गंदगी से मुक्त कराएं सड़क में गड्ढे होने से गंदा पानी भरा है जिससे मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है।रास्ता नहीं सुधरने पर रहवासयों को अन्य कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post