रामकिशोर कावरे राज्यमंत्री आयुष विभाग एवं जल संसाधन विभाग के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - पूरे बालाघाट जिले के अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे ।
माननीय मंत्री जी के आगमन होते ही कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर उन पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनके प्यार एवं आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।
इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले के सांसद ढाल सिंह बिसेन, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे जी एवं पूर्व विधायक भगत नेताम बैहर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदअधिकारी मौजूद थे
जिसके पश्चात जिला मुख्यालय में स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की गई ।
जिसमें रामकिशोर कावरे जी ने कहा कि जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और जिले का विकास आप लोगों के साथ मिलकर किया जाएगा।
एवं एसडीएम बैहर के द्वारा पत्रकार साथियों के साथ हुई अभद्रता पर त्वरित कार्रवाही का आश्वासन माननीय मंत्री के द्वारा दिया गया है ।
Tags
Balaghat