वार्ड क्रमांक 09 में दो कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन हुआ मुस्तैद | Ward kramank 09 main 2 corona positive milne ke baad prashasan hua musted

वार्ड क्रमांक 09 में दो कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन हुआ मुस्तैद

कोरोना पॉजीटिव के घर के पास कन्टेंटमेंट जोन


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर के वार्ड क्रमांक 09 में जैसे ही कोरोना पॉजीटिव दो युवतियों की खबर आई इसके बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया और वार्ड क्रमांक 09 के कोरोना पॉजीटिव मिले घर के पास के दो-दो घरों को कन्टेंटमेन जोन घोषित कर फिलहाल स्टेशन रोड जाने वाली सड़क को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। यहां मिली जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 09 में अपने मामा के घर आई दो युवतियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद रात्रि लगभग 07.30 बजे प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुये उक्त क्षेत्र में कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिसेन से मिली जानकारी अनुसार उक्त परिवार को भी सेल्टर कोरोनटाइन कराया जायेगा। जुन्नारदेव नगर में कोरोना की यह घटना के बाद लोग अपने घरों में सहम गये है और फिलहाल वार्ड क्रमांक 09 में पूरी तरह सन्नाटा छा गया है। प्रषासन द्वारा उक्त स्थल पर तत्काल पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post