प्रकृति महोत्सव का किया शुभारंभ | Prakratik mahotsav ka kiya shubharambh

प्रकृति महोत्सव का किया शुभारंभ

प्रकृति महोत्सव का किया शुभारंभ

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - समीपस्थ ग्राम सुजापुर में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व अवसर पर  प्रकृति महोत्सव का शुभारंभ प्रांजल पांडे मित्र मंडल के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सुजापुर की पहाड़ी पर 200 वर्षों का पौधा रोपण किया गया। 

पौधारोपण कार्यक्रम में प्रांजल पांडेय द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रकृति महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा । जिसके अंतर्गत पूरे महीने में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर  पौधारोपण किया जाएगा।श्री पांडेय ने  अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह हम प्रकृति का उपभोग कर रहे हैं, उसी प्रकार आने वाली पीढ़ी के लिए भी हमें इस प्रकृति को ऐसा हरा भरा रखना है। इसी उद्देश्य के साथ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम  में  भारतीय जनता पार्टी पिपलौदा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुरेश धाकड़, ग्राम सुजापुर के पटेल अजय पांडेय ने भी अपने सम्बोधन में पूर्व वरिष्ठ सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति महोत्सव की आवश्यकता पर जोर दिया।इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुभाष पांचाल,  विजय शर्मा, कचरू जाट, ओ पी जोशी, अमित पाठक,जोरावर सिंह, गोकुल पटेल, दिनेश पाटीदार, मुकेश मोगरा, अर्जुन शर्मा,गोपाल गुर्जर, विनोद शर्मा, झमक पाटीदार, गिरधारी लाल माली, जगदीश माली, लक्ष्मण पाटीदार,अभिषेक पांडे, राजेश सिसोदिया, सुरेश टेलर, अनिल डांगी, घनश्याम बैरागी, पराग जैन, आकाश शर्मा ,जितेंद्र गुजराती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र शर्मा भारद्वाज के द्वारा किया गया तथा आभार भाजपा मण्डल महामंत्री अशोक गुजराती  द्वारा माना गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post