हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में, मैं हूं नर्मदा पुत्र अभियान के तहत पौधारोपण किया गया | Hariyali amavasya ke upalakshy main main hu narmada putr abhiyan ke tahat podharopan

हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में, मैं हूं नर्मदा पुत्र अभियान के तहत पौधारोपण किया गया

हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में, मैं हूं नर्मदा पुत्र अभियान के तहत पौधारोपण किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप ग्राम गवली पिपलिया में पौधारोपण किया गया। भारत जैसे प्राकृतिक पूजन देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं। और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका समाधान पर्यावरण प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। पर्यावरण के संकट को देखते हुए श्रावण मास के हरियाली अमावस्या पर  मैं हूं नर्मदा पुत्र अभियान के तहत ग्राम गवली पिपलिया में पौधारोपण मोहनलाल यादव, राजेश यादव, ताराचंद यादव ,जगदीश यादव पवन यादव, संदीप यादव आदि ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इन सभी वृक्षों एवं मां नर्मदा के संरक्षण के लिए ग्रामवासी संकल्पित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post