प्रकरण कायम करके विवेचना में लिया | Prakran kayam karke vivechna main liya

प्रकरण कायम करके विवेचना में लिया

प्रकरण कायम करके विवेचना में लिया

थांदला (कादर शेख) - कलेक्टर महोदय ज़िला झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा के निर्देश पर  तथा जिला आबकारी अधिकारी डॉ शादाब अहमद सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में दिनांक 27/07/2020 को मुखबिर की सूचना पर वृत्त-थांदला, के वागडिया फलिया में नरेंद्र पिता दोलतलाल चौहान के घर दबिश दी गई   जांच के दौरान 3 पेटी विदेशी मदिरा विस्की 4 पेटी बियर कुल 07 पेटी (73.92बल्क लीटर )अवैध मदिरा कब्जे आबकारी लेकर   आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(1)(क),34(2) के तहत प्रकरण कायम करके विवेचना में लिया तथा  आरोपी को मोके पर गिरफ्तार किया ।  जप्त  मदिरा का  अनुमानित मूल्य ₹ 28800/-  है। उक्त कार्यवाही में आबकारी   उपनिरीक्षक  विकास वर्मा ,मुख्य आरक्षक प्रकाश भाबोर , एवं   आरक्षक अर्जुन नायक का उल्लेखनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post