मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारीगण को ऑनलाइन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण
कोविड-19 महामारी के दौरान बचाव के लिए दी गई सलाह
कार्यालय में चालान की पीडीएफ फाइल पेश करेगी पुलिस : शर्मा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - लोक अभियोजन संचनालय के महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा आईपीएस के निर्देशन में मध्य प्रदेश अभियोजन कार्यालय के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपाय हेतु वेबिनार के माध्यम से एक अवेयरनेश प्रोग्राम किया गया। जिसमें बताया गया कि पुलिस थाने से आने वाले चालान एवं डायरी का अवलोकन पीडीएफ ई फाइल के माध्यम से चालान को पास करें एवं स्कूटनी करने के निर्देश दिए इसके साथ न्यायालय में फरियादी की तरफ से पैरवी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने का सलाह दिया गया l
पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुबह जल्दी उठकर योगा एवं प्राणायाम करने की सलाह दी गई। जिससे सभी अधिकारियों कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो व स्वस्थ रहें। जिसमें डॉक्टर प्रवेंद्र ठाकुर द्वारा कार्यस्थल पर कोविड-19 बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां एवं उपाय बताए गए। इस संबंध में सूरज वैरागी जिला मीडिया प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जिला लोक अभियोजन कार्यालय झाबुआ के कार्यालय प्रमुख के. एस .मुवेल के निर्देशन में झाबुआ जिले के एवं तहसील के सभी अधिकारीगण इस कार्यक्रम में वेबिनार के माध्यम से उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई।
Tags
jhabua