पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया महाकाल मंदिर का निरीक्षण
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने गुरुवार शाम को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। यहां संभाग आयुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश कुमार गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह ने नागपंचमी पर्व को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सके इस बात का जायजा लिया। दरअसल नाग पंचमी पर्व पर महाकाल मंदिर के ऊपरी भाग पर मौजूद नागचंद्रेश्वर के पट वर्ष में एक बार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं परंतु इस बार कोरोना गाइडलाइन के तहत नागचंद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है । नागपंचमी पर्व पर महाकाल मंदिर में दर्शन भी वही श्रद्धालु कर सकेंगे जो शुरू में बुकिंग करा कर आए हैं। नागचन्द्रेश्वर मन्दिर के दर्शन इस वर्ष ऑन लाइन व घर पर टीवी , सोशल मीडिया के माध्यम से होंगे।
इस मौके पर सिटी एडिशनल एसपी स्वरूप द्विवेदी एडिशनल एसपी , महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत, सीएसपी रजनीश कश्यप, थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर सहित पुलिस व प्रशासन के तमाम सारे अधिकारी मौजूद रहे
0 Comments