पुलिस ने आयोजित की शांति समति की बैठक | Police ne ayojit ki shanti samiti ki bethak

पुलिस ने आयोजित की शांति समति की बैठक

पुलिस ने आयोजित की शांति समति की बैठक

थांदला (कादर शेख) - आगामी त्योहारों को देखते हुए हर बार की तरह ही औपचारिक रही शांति समिति की बैठक कोरोना काल को देख काफी उम्मीद जताई जा रही थी। एक ओर जहाँ म.प्र. के पूर्व राज्यपाल लालजी टण्डन का निधन होने से प्रदेश में राजकीय शोक है लेकिन प्रशासन उन्हें श्रद्धांजलि तक नही दे पाया। थांदला पुलिस द्वारा आयोजित शांति समति की बैठक में एसडीएम, एसडीओपी, बीएमओ, थाना प्रभारी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे वही नगर के प्रमुख व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे। कोरोना संकट के समय नगर में 5 एक्टिव केस होने से सभी को बैठक व पुलिस विभाग से काफी उम्मीदें थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों से सहयोग की अपील कर कहा कि वे रविवार व मंगलवार छोड़ स्वयं भीड़ पर नियंत्रण रखें व मास्क पहन कर ही व्यापार करें। यातायात व अतिक्रमण मुद्दों का कोई स्थायी हल पुलिस के पास आज भी नही है। उन्होंने केवल नगर के बाहर बड़े वाहनों को रोकने व बाहरी व्यापारियों को नगर ने व्यापार के लिये प्रतिबंधित करने की बात कर अस्थायी हल ढूंढने के प्रयास जरूर किया है। नगर में अनेक होटल संचालित हो रहे है वहाँ भी कुर्सी आदि बैठक व्यवस्था बन्द करने की बात भी पुलिस द्वारा की गई। शासकीय अस्पताल में मरीज के साथ एक व्यक्ति ही आये इसके लिये 100 डायल, पुलिस का एक जवान व नगर परिषद के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई जो शायद ही इस जिम्मेदारी को निभा पाये। नगर में कोरोना मरीज को ले जाने, सेम्पल लिए गए व्यक्तियों व कोरन्टीन एरिये के व्यक्तियों के घुमने पर भी चर्चा हुई जिसका उचित समाधान करने की बात की गई। कुल मिलाकर आगामी रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, ईद आदि बड़े त्योहारों पर भीड़ पर अंकुश लगाने व नगर को शासन के नियम बताने के लिये आयोजित बैठक में सख्त कार्यवाही की बात जरूर की गई लेकिन अभी तक नगर में लगातार कोई भी मुहिम चली नही है। अभी भी बिना मास्क के लोगों का आवागमन हो रहा है, सोशल डिस्टेंश का पता नही है, कोरन्टीन एरिया भी सही से बन्द नही है अब ऐसे में जनता को ही जागरूक रहने की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post