पुलिस अधीक्षक ने किया जिला हॉस्पिटल स्थित चौकी का निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला हॉस्पिटल में स्थित पुलिस चौकी का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा शनिवार को किया गया। चौकी में रजिस्टर पर हो रहे कार्यो को कम करने और कंप्यूटर पर अधिक से अधिक कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। हॉस्पिटल की चौकी का निरीक्षण करते हुवे, वहां पर स्टेशनरी, खुर्ची, टेबल, पंखे, बेड, यूपीएस आदि आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए बुरहानपुर आरआई को निर्देश दिए। निरीक्षण करने पहूचे पुलिस कप्तान ने सबसे पहले चल रहे कार्यो की जानकारी ली। बारीकी से मुआयना करते हुए जवानों से रजिस्टर देखे एवं अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। ओर शख्त लहजे में कहा यहां पर कुछ कमियां है, इसे दूर करने की जरूरत है। कार्य मे लापरवाही नही बरते, हर कार्य को गंभीरता पूर्वक समय पर पूरा करे। यहां आरहे मरीजो के परिजनों की सहायता करें।
Tags
burhanpur