लाॅकडाऊन की स्थिति में शराब दुकान बंद रखने की मांग | Lock down ki sthiti main sharab dukan band rakhne ki mang

लाॅकडाऊन की स्थिति में शराब दुकान बंद रखने की मांग 

लाॅकडाऊन की स्थिति में शराब दुकान बंद रखने की मांग

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - संपूर्ण लाॅकडाऊन के दौरान शराब दुकानें भी बंद करने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि लाॅकडाऊन में असमंजस की स्थिति बनती है। पूरा बाजार बंद होने के बाद शराब दुकान खुले रहने को लेकर भी कई सवाल उठाए जाते हैं।


उपसचिव मध्यप्रदेश द्वारा कलेक्टर को जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जब भी संपूर्ण लाॅकडाऊन के आदेश जारी होते हैं तो उसमें शराब दुकान खुले रखने या बंद रखने के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।

संपूर्ण लाॅकडाऊन में शराब की बिक्री भी जहां प्रभावित होती है वहीं इक्का दुक्का शराबी गलियों में गाली-गलौज करते नजर आते हैं। शराब दुकान खुले रहने पर लोगों ने सवालिया निशान लगाते हुए मांग की है कि लाॅकडाऊन के दिनों में शराब की दुकानें बंद रखी जाएं जिससे असमाजिक तत्वों की सक्रियता पर भी लगाम लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post