पहली बारिश में खुली ग्राम पंचायत डुंगरिया की पोल | Pehli barish main khuli gram panchayat dungriya ki pol

पहली बारिश में खुली ग्राम पंचायत डुंगरिया की पोल

पहली बारिश में खुली ग्राम पंचायत डुंगरिया की पोल

जुन्नारदेव (योगिता बिहारे) - तहसील के ग्राम डूंगरिया के निर्माण कार्ये की पोल ग्राम पंचायत डूंगरिया वार्ड नंबर 9 विजय चौहान के मकान के पास से पुलिया सड़क निर्माण कार्य किया गया इस निर्माण कार्य को अभी कुछ ही समय बीता और भ्रष्टाचार की पोल बारिश ने खोल दी गुणवत्ता हीन पुलिया सड़क निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया वर्तमान में जितने भी डूंगरिया पंचायत में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं वह शासन के आदेश नियम के तहत नहीं हो रहे हैं सरकार का पैसा यूं ही बर्बाद हो रहा है पंचायत और  इंजीनियर द्वारा सांठगांठ कर खराब मटेरियल का उपयोग कर शासन   के  पैसों का बंदरबांट कर जोरों पर प्रारंभ है इस सड़क और पुलिया स्वयं साक्षी गवाही दे रही है इन निर्माण कार्यों में जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक के पत्थर गड़े हुए हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ विधायक सुनील हुई के द्वारा पंचायत में काम स्वीकृत करवाए गए थे आज पंचायत में भ्रष्टाचार इन सभी जुझारू जनप्रतिनिधियों की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही है की क्या सांसद पूर्व मुख्यमंत्री विधायक भ्रष्टाचारियों पर पूरा आशीर्वाद दिए हुए हैं अधिकारी और इस पंचायत के नुमाइंदे खुलेआम दादागिरी के साथ भ्रष्टाचार मचाए हुए हैं वार्ड नंबर 9 वासी जिला कलेक्टर जिला सीईओ से टीम बनाकर ग्राम के वर्तमान के कार्यों की ग्राम वासियों के समक्ष उचित जांच करवाई जाए जिससे यह भ्रष्टाचार रुक सके सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचे भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई हो ऐसी आशा वार्ड वासी ग्रामवासी रखते हैं इसके पूर्व इस पंचायत के कार्यों की जांच की मांग कई बार उठ चुकी है लेकिन बड़े नेताओं के आशीर्वाद से भ्रष्टाचारियों को जांच के वजह और भी खुली छूट प्राप्त हो रही है मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज और पंचायत मंत्री जल्द से जल्द इसकी उचित जांच कराएं ऐसी मांग वार्ड वासी करते हैं संतराम मालवीय मनीष विजय रमाकांत आशा मुकेश आकाश आदि वार्ड वासी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News