पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने वृक्षारोपण के साथ गुरू पूर्णिमा मनाई | Patanjali yog samiti jila prabhari rambharose verma ne vriksharopan ke sath

पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने वृक्षारोपण के साथ गुरू पूर्णिमा मनाई                 

पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने वृक्षारोपण के साथ गुरू पूर्णिमा मनाई

केसूर (अनिल परमार) - पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा पारित संकल्प लिया गया है कि इस वर्षा ऋतु में हजारों की तादाद में औषधीय पौधों का रोपण अभियान जिले भर में चलाया जाकर किया जवेगा।इसी अभियान को मूर्त रूप देते हुए गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने शिवधाम रामनगर केसूर में संत श्री ऋषिराज जी एवं सध्वी माता जी के साथ मंदिर परिसर में दौ सौ से अधिक पौधों सहित पचास कलम गिलोय का रोपण किया गया। वहीं सादलपुर के बोधवाडा़ हनुमन्त धाम परम पूज्य बालकानन्द  ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में तथा सेवाभारती अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह चौहान, संजय सोलंकी,कपिल मकवाना, अंगद पांचाल के साथ हर एक नीम के वृक्ष के साथ औषधीय गुणों से भरपूर गिलोय की कलम रोपी ।साथ ही कोरोना को हराने के लिए गिलोय तुलसी हल्दी अदरक काली मिर्च दालचीनी का काढ़ा पीने की प्रेरणा दी। योग आयुर्वेद का महत्व समझाते हुए गिलोय से केंसर महामारी पर विजय प्राप्त करने के नीजि अनुभव को साझा किया। गुरु पूर्णिमा पर अखण्ड रामायण पाठ,हवन आरती गुरु पूजन कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से रखा गया।प्रसाद वितरण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post