झाबुआ जिला कलेक्टर ने दिया अधिकारियों, कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आगामी विधान सभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे पदस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। राजस्व एवं सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त सभी प्रश्नों का उत्तर शासन को प्रेषित किये जाने के लिये नस्तीयां नोडल अधिकारी के माध्य से प्रस्तुत की जावेगी। अन्य जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधीत विधान सभा प्रश्नों का उत्तर कलेक्टर के हस्ताक्षर से शासन को प्रेषित करेंगे और इसकी एक प्रति नोडल अधिकारी को भी प्रस्तुत करना होगी। श्री सिपाहा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे विधान सभा प्रश्नों का उत्तर समय सीमा में शासन को प्रेषित करने के लिये अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी सार्वजनिक अवकाश में लगाकर जानकारी नोडल अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें। विधान सभा प्रश्नों के लम्बित प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा की जावेगी। इसके लिये जानकारी प्रतिदिन भिजवाना सुनिश्चित करें।
Tags
jhabua