पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी | Panchayato evam nagriy nikayo ki photo yukt matdata suchi ke varshik punarikshan

पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर पंचायतों तथा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तृतीय चरण (अंतिम मतदाता सूची तैयार करना) दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करने  की अवधि 1 जुलाई 2020 से 25 जुलाई 2020 अपरान्ह 3 बजे तक (रविवार छोड़कर) दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2020, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की म्त्डै में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 14 अगस्त, दावे आपत्ति की चैक लिस्ट तैयार करना 17 अगस्त, चैक लिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करना 20 अगस्त, फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करना 22 अगस्त, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करना 25 अगस्त, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना 29 अगस्त, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का पंचायतों, नगर पालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 2 सितम्बर, अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सी डी विक्रय के लिये उपलब्ध कराना, नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराना 4 सितम्बर तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करना 5 सितम्बर 2020 निर्धारित है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News