जागरूकता का परिचय दिया, लॉकडाउन के नियमों का पालन किया
सब्जी बाजार सहित पूरा बाजार बंद
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र की दुकाने बंद रही पीतमपुर का प्रमुख सब्जी बाजार पूरी तरह बंद रहा। जिन लोगों ने दुकानें खोली थी उनका फोटो लेकर चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिससे भी हड़कंप मच गया। खुली दुकानों के फोटो लेने से फोटो बाद चलानी कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश शासन एवं जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था।केबल दवाई की दुकानें ही चालू रही। । दंडात्मक कार्यवाही के की वजह से भी लोग घरों से कम ही नहीं निकले। रविवार होने की वजह से भी सड़के सूनी रही। लॉकडाउन के नियमों का पालन कर लोगों ने जागरूकता एवं समझदारी का परिचय दिया नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सुबह सुबह जो एक दो दुकान खोली थी उनका भी फोटो लेकर चलाने कार्यवाही की । कर्मचारियों ने किसी दुकानदार से कोई बहस नहीं की केवल फोटो ही खींचा। इससे लोग कानूनी कार्यवाही के भय से भी दुकान सुबह से बंद रही। नगर पालिका के वाहन द्वारा कल अलाउंस भी करा दिया गया था। पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र की जनता ने व्यापारियों ने लाकड़ौन के नियमों का पालन कर जागरूकता का परिचय दिया।
Tags
dhar-nimad