शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गृहविज्ञान 12वी कि छात्रा 86.4 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम रही
निवाली (सुनील सोनी) - कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाली कि छात्रा कुमारी प्रमिला पिता भायला गांव पिछोडी ने होम साइंस (गृहविज्ञान) में 86.4अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है बालिका छात्रावास में रह कर पढ़ाई कि वही विद्यालय प्राचार्य पीसी शर्मा व स्टाफ ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा को बधाई दी वहीं विद्यालय कि समस्त उत्तीर्ण छात्राओं को भी बधाई दी है विद्यालय का 79.07 प्रतिशत परीणाम रहा।
विस्तृत जानकारी में प्राचार्य पीसी शर्मा ने बताया कि कुल सम्मिलीत 143 में से कुल उत्तीर्ण 114, प्रथम श्रेणी में 69, द्वितीय श्रेणी में 45, पूरक 17 अनुत्तीर्ण 12, छात्राऐ रही।
Tags
badwani