निराला पक्षी आवास गृह का शुभारम्भ – पक्षियों को मिला उनका आशियाना
रतलाम (संदीप बरबेटा) - दिव्यानंद निराले बाबा पशु पक्षी हॉस्पिटल का विशाल परिसर धार्मिकता की दुहाई देने वाले के द्वारा गाय , सांप,नंदी आदि की मूर्ति और चित्र की तो पूजा की जाती है और यदि जिंदा सामने आ जाए तो उसकी दुर्दशा पर आंख उठाकर भी नहीं देखते उक्त विचार राष्ट्र संत निराले बाबा ने श्री नेमी नाथ भगवान जी के जन्मकल्याणक( जन्म जयंती), नाग पंचमी के पावन प्रसंग एवं निराला पक्षी आवास गृह के उद्घाटन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा दिखावा करना अपनी और परमात्मा की आत्मा को धोखा देने के समान है
उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक प्राणी को परमात्मा समझ कर निस्वार्थ भाव से उसे संकट से मुक्त करना पांच मंदिर बनाने से बड़ा लाभ है
निराले बाबा ने बताया कि हमारा दुर्भाग्य है पत्थर के सांप को दूध पिलाएंगे जिंदो को लाठियों से पीट-पीटकर मार देंगे यह कृत्य करने वाला किसी कसाई से कम नहीं हो सकता । राष्ट्र संत ने कहा कि सांप प्रकृति के लिए पर्यावरण की रक्षा के लिए अत्यंत उपकारी है महादेव, पारसनाथ,माता पद्मावती देवी,और भी काफी देवी देवताओं का जीवन नाग की चर्चा के बिना अधूरा है
जैन संत ने कहा कि सांप के तो मुंह में ही जहर होता है वह एक दो को डस लेता है लेकिन इंसान उसे अनंत गुना ज्यादा खतरनाक है नफरत का जहर आज के रोम रोम में भरा हुआ है वह बम परमाणु बम से भी खतरनाक है पूरे विश्व को तबाह कर सकता है । इससे पूर्व भक्तों के साथ मिलकर जैनाचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब( निराले बाबा जी )ने नमस्कार महामंत्र का सामुहिक जाप करवा कर निराला पक्षी आवास गृह का उद्घाटन किया । इस अवसर पर गजेन्द्र गोखरू, लोकेन्द्र गहलोत, मुकेश मालवीय, रजत डोशी, राकेश गुप्ता, राजू कुमावत ठेकेदार, गोपाल पंचाल, कृष्ण कुमावत, अभिनव गहलोत, श्रीमती संध्या गहलोत, श्रीमती ज्योति गोखरू, कुमारी खुशी गोखरू आदि गुरु भक्त मौजूद थे ।
0 Comments