नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया का साफा बान्दकर, शाल, श्रीफल से किया स्वागत | Navniyukt shahar congress adhyaksh mahendra katariya ka safa bandhkar

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया का साफा बान्दकर, शाल, श्रीफल से किया स्वागत 

नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया का साफा बान्दकर, शाल, श्रीफल से किया स्वागत

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के द्वारा मोतीनगर मे नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया जी का साफा बान्दकर ,शाल ,श्रीफल से स्वागत किया गया । इस अवसर पर काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट प्रदेश कार्यवाहक डा देवेन्द्र राव वैराल,पुर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक खान, रतलाम काँग्रेस सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा,युवा नेता जुगल पंड्या एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । श्री कटारिया ने संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याएं कांग्रेस द्वारा उचित माध्यम से उठाई जाएगी! कांग्रेस द्वारा सदैव सर्वहारा वर्ग मजदूर वर्ग का साथ दिया गया है!कार्यक्रम को श्री मुबारिक खान एवं  महिप मिश्रा ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम का संचालन युवा नेता जुगल पंड्या ने किया! कार्यक्रम संयोजक शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री निरंजन सिंह चौहान थे! एवं महेश जोशी ने आभार व्यक्त किया!

Post a Comment

Previous Post Next Post