आहिसा तीर्थ प्रेणता राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज ने कराई भगवान महावीर की पुजा | Ahisa tirth prenta rashtr sant acharya shri 108 pramukh sagar ji maharaj

आहिसा तीर्थ प्रेणता राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज ने कराई भगवान महावीर की पुजा

शाम को हुई 108 दीपको की महाआरती


जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज ने आज अपने मुखारबिंद से कहा की में सब से कहना चाहता हु की कभी भी भगवान ना पीठ दिखा कर नही जाना चाहिए,  जब आप देखते हैं  की  देश की सीमाओं पर खड़े वीर जवान  कभी युद्ध होता है तो  पीठ दिखा कर नहीं आते  सिर पर गोली खाकर सामना करते हैं  उसी तरह  आप भी कभी भगवान को पीटना दिखाएं । कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मुख्य अतिथि प्रकाश जी मेहरा का समाज द्वारा सम्मान किया गया इसी के साथ भगवान महावीर स्वामी को आचार्य पूजन किया गया जिसका लाभ तुझे कुमार और आप परिवार ने लिया आचार्य श्री ने बताया कि अब तक आप लोग भगवान स्वामी महावीर स्वामी की पूजा करते आए हैं आज मैं आपको महावीर स्वामी की पूजा करवाता हूं इसी के साथ शास्त्र भेंट करने का लाभ सुशील कुमार दिलीप कुमार लुहाड़िया  परिवार ने लिया।
शाम को गुरु भक्ति के साथ श्री महाराज की 108 दीपक से महा आरती समाज जनों ने नाचते गाते धूम मचाते की।
महावीर मादावत, वीजय ओरा ,पवन पाटनी, रीतेश जैन, पूखराज सेठी, हीम्मत गगवालं, नरेन्द गोदा, पवन कलशघर , राजकुमार ओरा, राजेश कीयावत, अजय दोशी, सजय भाचावत, दीलीप बरैया,दीलीप लूहाडीया, वीनोदीलाल दोशी, पूनमचन्द ओरा, पी.डी.जैन, दीलीप मादावत, आदी
अतीथी भाजपा के वरीष्ठ नेता प्रकाश जी मेहरा उपस्थीत थै 
अक्षत ओरा नै आठ उपवास कीये तो उसका सम्मान चातुर्मास समीती दूवारा कीया गया
सचालन अन्तीम कीयावत ओर पूखराज सेठी किया। आभार विजय ओरा  ने माना।

Post a Comment

0 Comments