नवनयुक्त पदाधिकारियों का डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा स्वागत किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - विधायक निवास पर डॉ. हीरालाल जी अलावा द्वारा नवनयुक्त मनावर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप जी अग्रवाल व साथ ही उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष जुवानसिह चौहान साथ ही विधायक जी द्वारा विधानसभा की कार्यकारणी बनाई गई जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष जी काकरेचा,नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि नारायण जी जौहरी,उमरबन कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जी जायसवाल,आई टी सेल प्रभारी भूपेंद्र दरबार, मीडिया प्रभारी कौशिक जी पंडित, सभी का विधायक जी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बब्बू जी दरबार,करण जी दरबार, राजेन्द्र सिंह दरबार,सूरज जाट,आशीष पाटीदार,ऋषभ कीमती,मिलन अलावा,मलसिंग सरपंच खेरवा,सलीम खान भिकन्या खेड़ी,केदार पाटीदार,ताराचंद डेडगांव,सुनील इश्के,गेंदालाल रंदा,नाहरसिंग ठाकुर,प्रेम पटेल, आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
0 Comments