तिरला नगर मे हुई जोरदार बारिश
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - आज नगर में जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही समस्त नगर में पानी ही पानी हो गया।किसानो के लिए यह खुशी की बात है कि अच्छी बारिश से कृषि के लिए लाभदायक होगा। नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में खेत में बोवनी का कार्य पूर्ण हो गया है।इस बारिश से फसल को अच्छा लाभ होगा।कृषि उपज के लिए अच्छी बारिश होना आवश्यक है।
Tags
dhar-nimad