नवागत थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय को जयस टीम द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के नवागत थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय को जयस मनावर टीम द्वारा स्वागत किया। क्षेत्रों में अपराधिक मामलों पर चर्चा की समस्त जयस युवाओ से चर्चा कर उसके निराकरण के लिए युवाओं ने ग्रामीणों क्षेत्रो में अपराधिक मामलों को सभी मिलकर सामूहिक प्रयास से सुधारने के लिए प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा, विक्रम इसके मनावर ब्लॉक अध्यक्ष, राजा वास्केल उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष जयस, पदम जामोद, मोहन बुंदेला आदि जयस युवा साथी सम्मिलित होकर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी।
Tags
dhar-nimad